Dream don't work unless you do meaning in hindi

Dream don’t work unless you do meaning in hindi

Dream don’t work unless you do meaning in hindi :- यदि आप अपना कोई लक्ष्य set करते है, परंतु उस लक्ष्य को पाने के लिए कोई काम नहीं करते है, तो उस लक्ष्य की प्राप्ति आप कभी भी नहीं कर पाएंगे और इसीलिए कहा जाता है, कि dream don’t work unless you do. क्या आपको  dream don’t work unless you do meaning in hindi पता है ?

यदि नहीं, तो इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़े, क्योंकि हम इस लेख के माध्यम से आपको सरल व आसान शब्दों में dream don’t work unless you do meaning in hindi के बारे में बताने वाले हैं।


Dream don’t work unless you do meaning in hindi

Dream don’t work unless you do का हिंदी मे अर्थ होता है – “आपके सपने तब तक पूरे नहीं होंगे जब तक आप काम नहीं करेंगे”

आइए english के इस phrase को  सरल भाषा में समझते हैं :-

Dream don’t work unless you do मे dream का हिंदी में अर्थ सपना होता है। Don’t का अर्थ न करना होता है। Work का अर्थ काम होता है। Unless का हिंदी मे अर्थ तब तक होता है। You को हिंदी मे आप कहते हैं और do का हिंदी अर्थ करना होता है।

इस प्रकार से dream don’t work unless you do का हिंदी मे मतलब “सपने तब तक काम नहीं करते जब तक आप कुछ नहीं करते” होता है।


Dream don’t work unless you do के example

मान लीजिए आप एक अच्छे dancer बनना चाहते है। एक अच्छा डांसर बनना आपका सपना है, परंतु यदि आप नियमित रूप से डांस की practice नहीं करेंगे, तो आप बेहतर डांस नहीं कर पाएंगे और ना ही dance से संबंधित कुछ नया सीख पाएंगे, तो इसीलिए कहते हैं कि dream don’t work unless you do.

मान लीजिए, राम अपनी एक कंपनी खोलना चाहता है और वह इस कंपनी को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी फैलाना चाहता है, परंतु वह अपने देखे हुए सपने के अनुरूप काम नहीं कर रहा है।

ऐसे में उसका सबसे अच्छा मित्र रमन उसे समझा कर सलाह देते हुए कहता है, कि dream don’t work unless you do अर्थात तुम्हारे सपने तब तक काम नहीं करेंगे जब तक तुम उनके लिए काम नहीं करोगे।


निष्कर्ष :-

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने dream don’t work unless you do meaning in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की है। हमें उम्मीद है, कि इस लेख के माध्यम से आप dream don’t work unless you do का हिंदी अर्थ समझ गए होंगे।

यदि आप हमें इस लेख से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं या हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।


FAQ’S :-

Q1. Dream don’t work unless you do का हिंदी meaning क्या होता है ?

Ans. आपके सपने तब तक काम नहीं करते जब तक आप काम नहीं करते।

Q2. Dream don’t work unless you do कब कहा जा सकता है ?

Ans. जब आप किसी व्यक्ति को उसके द्वारा चुने हुए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उसे मोटिवेट करना चाहो, 
तो आप इस कहावत का उपयोग कर सकते है।

Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *