Time and Tide wait for None meaning in Hindi :- अक्सर हमारे बड़े हमें समय की वैल्यू को समझाते रहते हैं। वह हमें बताते हैं, कि समय बहुत बलवान होता है और कई बार तो आपने उन्हें time and tide wait for none कहते हुए भी सुना होगा। पर क्या आप जानते हैं, कि time and tide wait for none meaning in hindi क्या होता है ?
यदि नहीं, तो आज का यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि आज हम इस लेख मे time and tide wait for none meaning in hindi बहुत ही सरल शब्दों में समझने वाले हैं।
Time and tide wait for none का हिंदी अर्थ ( Time and tide wait for none meaning in hindi )
Time and tide wait for none का हिंदी मे अर्थ “समय और ज्वार किसी का इंतज़ार नही करते ” होता है। यह एक कहावत है।
Time and tide wait for none मे time का हिंदी अर्थ तो आप सभी भी जरूर जानते ही होंगे। इसे हिंदी मे समय या वक़्त कहते हैं। And का हिंदी अर्थ और होता है। Tide को हिंदी मे ज्वार कहते हैं। For का अर्थ के लिए होता है और none शब्द का हिंदी अर्थ नही होता है।
इस प्रकार से, time and tide wait for none का हिंदी meaning समय और ज्वार किसी का इंतजार नहीं करते होता है।
Time and tide wait for none क्यों कहा जाता है ?
” समय और ज्वार किसी का इंतजार नहीं करते ” लोगों को बार बार यह बात इसलिए कहीं जाती है ताकि वह याद रख सके कि वक्त कभी भी किसी का इंतजार नहीं करता।
एक वक्त और दूसरा समुद्र में उठने वाला ज्वार इन दोनों का पता तभी लगता है, जब यह निकल जाते हैं अर्थात यह दोनों ही नियंत्रण से एकदम बाहर है। ना तो इन्हे भटकाया जा सकता है और ना ही रोका जा सकता है।
यह कहने की आदत बहुत सारे लोगों की होती है कि किसी particular काम को हम आज नहीं, कल करेंगे या फिर आज का काम कल पर टाल देते है या फिर कोई भी नया काम शुरू करना हो, तो बहुत अच्छे वक्त का इंतजार करते रहते हैं, परंतु वे अक्सर यह भूल जाते हैं कि समय कभी भी किसी का इंतजार नहीं करता।
किसी भी काम को करने के लिए वर्तमान में चल रहे समय से अच्छा कोई समय नहीं हो सकता। कहते भी है कि यदि आप समय की कदर करोगे तो समय आपकी कदर करेगा। हमेशा समय का सदुपयोग करना चाहिए, क्योंकि जो वक्त एक बार बीत गया वह जिंदगी में कभी भी वापस लौट के नहीं आता।
Time and tide wait for none का उदाहरण
किसी भी कहावत को एक उदाहरण के द्वारा अच्छे से समझा जा सकता है। चलिए जानते हैं :-
1 सेकंड की कीमत उस व्यक्ति से पूछनी चाहिए जिसने जीवन को बदलने वाले मौके को केवल कुछ सेकेंड की देरी की वजह से खो दिया हो – सही कहा गया है कि समय और ज्वार किसी का इंतजार नहीं करता।
अगर आप नियमित रूप से अपनी पढ़ाई को समय नहीं देता है तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है कि परीक्षा से एकदम ठीक पहले आपने कितनी कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई की है क्योंकि आपके लिए अच्छे नंबरों से पास होना मुश्किल हो जाता है ऐसा कहते हुए टीचर ने बच्चों को सीखने की समय और ज्वार किसी का इंतजार नहीं करते।
Time and tide wait for none किसने कहा था ?
Time and tide wait for none कि कोई सटीक उत्पत्ति नहीं मिलती है, परंतु यह कहावत प्राचीन अंग्रेजी कहावत है और इस कहावत का श्रेय सेंट मारहर को जाता है।
Time and tide wait for none का महत्व
यह कहावत ” Time and tide wait for none ” जिंदगी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण व बड़ा सबक है। यह कहावत हमें हमेशा अपने लक्ष्यों की तरफ अनुसरण करते रहना और जिंदगी में एक एक सेकंड का समय बर्बाद ना करना सिखाता है।
इस कहावत का नैतिक अर्थ है, कि समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए। हमेशा समय का सम्मान करना चाहिए और समय को हमेशा महत्व देना चाहिए। आप समय की कद्र करोगे तभी समय आपकी कदर करेगा।
निष्कर्ष :-
दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको time and tide wait for none meaning in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की है। इस कहावत में हमने साधारण व सरल शब्दों में उदाहरण सहित समझने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि आप इस लेख का हिंदी में अर्थ समझ गए होंगे।
आपको यह लेख कैसा लगा, हमें कमेंट करके बताएं। अगर इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं।
FAQ’S :-
Q1. Time and tide wait for none का हिंदी मे क्या अर्थ होता है ?
Ans. समय और ज्वार किसी का इंतजार नहीं करता।
Q2. Time and tide wait for none कहावत किसने कही थी ?
Ans. यह एक प्राचीन अंग्रेजी कहावत है जिसका सेंट मारहर को जाता है।
Q3. Time and tide wait for none को समझाए।
Ans. इस के लिए उपर के लेख को पढ़े।
Read Also :-
- Love you to the moon and back meaning in Hindi
- Sorry to bother you meaning in Hindi
- Simplicity Is the Ultimate Sophistication Meaning in Hindi
- For Paediatric Use Only Meaning In Hindi
- All That Glitters Is Not Gold Meaning In Hindi
- Senior Secondary Meaning In Hindi
- Die with memories not dreams का मतलब क्या होता है ?
- लैटरल एंट्री का मतलब क्या है ? – Lateral Entry Meaning In Hindi
- 100k फॉलोअर्स कितने होते हैं ? – 100k followers means
- Accept the situation and move on with a smile का मतलब क्या है ?