Love you to the moon and back meaning in Hindi

Love you to the moon and back meaning in Hindi

Love you to the moon and back meaning in Hindi :- आपने लोगों को अपने बेइंतहा प्यार का इजहार के लिए I love you या  I can’t live without you जैसे शब्दो को कहते हुए तो जरूर सुना ही होगा। उसी तरह से आप अपने unconditional love को दर्शाने के लिए love you to the moon and back भी कह सकते हैं।

पर क्या आप जानते हैं, कि love you to the moon and back meaning in hindi क्या होता है ? यदि नहीं , तो आज इस लेख में हम आपको love you to the moon and back का हिंदी अर्थ बताने वाले है। अत: आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। capcut template


Love you to the moon and back का हिंदी अर्थ क्या होता है ? – Love you to the moon and back meaning in hindi

यह एक english मुहावरा है जिसका हिंदी मे अर्थ होता है, कि ” मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं “। यह मुहावरा अटूट और गहरे प्रेम को व्यक्त करने के लिए कहा जाता है।

अन्य शब्दों में देखा जाए, तो यदि हम love you to the moon and back  को हिंदी में ट्रांसलेट करते हैं तो इसका हिंदी अर्थ ” आपको चंद्रमा में जाकर वापस आने तक प्यार करूंगा”  निकल कर सामने आता है। इस पंक्तियों के द्वारा  प्यार का इजहार किया जा सकता है।

यह phrase एक mythology पर based है जहाँ पर moon को प्यार, ईमानदारी और भरोसे के symbol के रूप में देखा गया है।


Love you to the moon and back कब प्रयोग किया जाता है ?

यह एक english phrase है जिसका प्रयोग unconditional love को show करने के लिए किया जाता है। इस पंक्ति के द्वारा प्रेम का भाव व्यक्त किया जाता है। इस मुहावरे का उपयोग अधिकतर तब किया जाता है, जब किसी व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से अपने प्यार का इजहार करना हो।


Love you to the moon and back का use कैसे किया जाता है ?

जब भी आप अपना गहरा और अटूट प्रेम अपने किसी family member को दिखाना चाहते हैं, तो आप love you to the moon and back कहकर उन्हें बता सकते हैं कि आप उनसे बहुत ज्यादा love करते हैं।

इसके अलावा आप फ्रेंड्स या फिर अपने पार्टनर को भी love you to the moon and back कहकर अपने unconditional और अटूट प्रेम भाव को दर्शा सकते हैं।


Love you to the moon and back का impact

वैसे तो प्यार को दर्शाने के लिए बहुत सारे शब्दों का प्रयोग किया जाता है, जैसे ई love you या I can’t live without you. परंतु यदि आप love you to the moon and back कहेंगे, तो इसका सामने वाले पर एक अलग ही प्रभाव पड़ता है।

यह सामने वाले व्यक्ति के लिए उसकी true care, unconditional और unending लव show करेगा।

यहां phrase ये भी दर्शाता है कि आप सामने वाले की खुशी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और वह आपके लिए नंबर वन priority है। इस तरह का heartfelt expression पाने के बाद सामने वाला व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को एक कंफर्ट ,सिक्योरिटी और belongings देता है। यह दूसरे पर्सन को special feel करवाता है।


Love you to the moon and back के उदहारण
  • Remember that I love you to the moon and back.

हमेशा याद रखो कि मैं तुम्हें चांद मे जाने और वापस आने तक जितना प्यार करता हूं अर्थात् अटुट प्रेम करता हूँ।

  • Your dad and I love you to the moon and back.

तुम्हारे पापा और मैं तुम्हें चांद तक जाने और वापस आने जितना प्यार करते है अर्थात बहुत गहरा प्यार करते हैं।

  • Darling.. I love you to the moon and back.

डार्लिंग..मैं तुम्हें चांद तक जाने और वापस आने जितना प्यार करता हूं अर्थात बहुत ज्यादा प्यार करता हूं।


Love you to the moon and back के समानार्थक मुहावरे

यदि love you to the moon and back की स्थान पर नीचे दिए गए phrases का प्रयोग भी करते हैं, तो इनका अर्थ भी इसी मुहावरे के समान निकल कर सामने आता है। यह निम्न है:-

  • I love you with my whole heart and soul.
  • You are the sunshine in my day and the moonlight in the night.
  • You take me to the moon and back.
  • You are the closest to heaven that I will ever be.
  • My love for you is past the mind, beyond my heart, and into my soul.

निष्कर्ष :-

दोस्तों, आज के इस लेख मे हमने आपको love you to the moon and back meaning in hindi के बारे में सरल व आसान शब्दों में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है, कि आप भी अपने प्रेम को दर्शाने के लिए इस phrase का use बेझीजक कर पाएंगे।

यह लेख आपको कैसा लगा, हमें comment section में बताये और यदि इसी तरह के किसी अन्य विषय पर आपको जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।


FAQ’S :-

Q1. love you to the moon and back का मतलब क्या है ?

Ans. इसका उपयोग किसी एक व्यक्ति के द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति के लिए अपने गहरे प्रेम को दर्शाने के लिए किया जाता है।

Q2. love you to the moon and back कहाँ से आया ?

Ans. यह सैम मेकब्रेटनी द्वारा सबसे ज्यादा बिकने वाली पुस्तक , guess how much I love you से उत्पन्न हुआ है।

Q3. love you to the moon and back का use कब किया जा सकता है ?

Ans. जब आप अपने किसी परिवार के सदस्य, किसी दोस्त या पार्टनर को अपने गहरे प्रेम का भाव बताना चाहते हो, तो आप 
इन शब्दों का use कर सकते हैं।

Read Also :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *