Zodiac signs in english and hindi

Zodiac signs in english and hindi – 12 राशियो के नाम

Zodiac signs in english and hindi :- आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे, कि ज्योतिषी का साइन कौन-कौन सा है और किस प्रकार से ज्योतिषी देखा जाता है और ज्योतिषी में मौजूद सभी साइन का मतलब क्या निकलता है ?

और किस व्यक्ति का कौन सा राशि होता है और राशि का मतलब क्या निकलता है, तो अगर आप भी यह सब जानने के लिए इच्छुक हैं, तो हमारे इस लेख को अंत पड़े तो चलिए शुरू करते हैं, इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Zodiac signs in hindi

ज्योतिषी के मूल आधार पर 12 राशियां है इन 12 राशियों का कोई ना कोई अपना स्वामी है। इन्हीं के द्वारा भूतकाल, भविष्य काल, तथा वर्तमान काल की जानकारी का पता लगाया जा सकता है।

हमारी भारतीय संस्कृति में इन्हें एक उच्च स्थान पर गिना जाता है। 12 राशियों के नाम तथा इनसे जुड़ी हुई विस्तृत जानकारी आपको नीचे जानने को मिलेगी।


12 Zodiac Signs in Hindi and English

SL . Noराशि के नाम ( Zodiac Signs)संकेत ( Sign)
1.मेषमेढा
2.वृष/वृषभबैल
3.मिथुनयुवा दंपत्ति
4.कर्ककेकड़ा
5.सिंहशेर
6.कन्याकुंवारी कन्या
7.तुलातराजू
8.वृश्चिकबिच्छू
9.धनुधनुष, धर्नुधारी
10.मकरमगरमच्छ
11.कुंभघड़ा, कलश
12.मीनमछली

राशियों के बारे में जानकारी ( Information About 12 Zodiac signs in hindi and english)

  • मेष

मेष राशि का संकेत मेढा होता हैं और अंग्रेजी भाषा में मेष राशि को Aries नाम से जाना जाता है। मेष राशि ऐसे व्यक्तियों की होती है जिनका नाम का पहला शब्द कुछ इस प्रकार रहता है जैसे कि चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

नाम जैसे की = लोकेश, आर्यन, चेतन, ललिता आशुतोष, आबिषेक, लेखराज ललिता, लाल, आदि 

  • वृष/वृषभ

वृष/वृषभ राशि का संकेत बैल होता हैं और अंग्रेजी भाषा में वृष/वृषभ राशि को Taurus नाम से जाना जाता है। वृष/वृषभ राशि ऐसे व्यक्तियों की होती है जिनका नाम का पहला शब्द कुछ इस प्रकार रहता है जैसे की ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

नाम जैसे की = ईश्वर, ओंकार, ओम प्रकाश, उत्तम, वीरबाबू, ओंकारेश्वर, ईवांशिका, ईशिका आदि

  • मिथुन

मिथुन राशि का संकेत युवा दंपत्ति होता हैं और अंग्रेजी भाषा में मिथुन राशि को Gemini नाम से जाना जाता है। मिथुन राशि ऐसे व्यक्तियों की होती है जिनका नाम का पहला शब्द कुछ इस प्रकार रहता है जैसे की का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह

नाम जैसे की = हरिओम, हरीश, कोमल, काजल, घनानंद, छाया, छवि, छायावती, छोटू, कीर्तिवल्लभ, कीर्तना,

  • कर्क

कर्क राशि का संकेत केकड़ा होता हैं और अंग्रेजी भाषा में कर्क राशि को Cancer नाम से जाना जाता है। कर्क राशि ऐसे व्यक्तियों की होती है जिनका नाम का पहला शब्द कुछ इस प्रकार रहता है जैसे की ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो

नाम जैसे की = हजेश, हंसमुख, होकम, हीमा, हिपोश, हीरा, हीरेन्द्र, हीर, होमा, होनहार,

  • सिंह

सिंह राशि का संकेत शेर होता हैं और अंग्रेजी भाषा में सिंह राशि को Leo नाम से जाना जाता है। सिंह राशि ऐसे व्यक्तियों की होती है जिनका नाम का पहला शब्द कुछ इस प्रकार रहता है जैसे की मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

नाम जैसे की = टीकम, मीनाक्षी, मूगेशन, मोहित, मोहन, मोहिश, मोक्ष , मोहजीत, मोनिका

  • कन्या

कन्या राशि का संकेत कुंवारी कन्या होता हैं और अंग्रेजी भाषा में कन्या राशि को Virgo नाम से जाना जाता है। कन्या राशि ऐसे व्यक्तियों की होती है जिनका नाम का पहला शब्द कुछ इस प्रकार रहता है – जैसे की ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो, परशराम, पन्ना,

  • तुला

तुला राशि का संकेत तराजू होता हैं और अंग्रेजी भाषा में तुला राशि को Libra नाम से जाना जाता है। तुला राशि ऐसे व्यक्तियों की होती है जिनका नाम का पहला शब्द कुछ इस प्रकार रहता है जैसे की र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते

नाम जैसे की = रीना, रोनक, रवि, रोहित, रीतिका, रितेश, रोहाना, रोशनी, रोशन

  • वृश्चिक

वृश्चिक राशि का संकेत बिच्छू होता हैं और अंग्रेजी भाषा में वृश्चिक राशि को Scorpius नाम से जाना जाता है। वृश्चिक राशि ऐसे व्यक्तियों की होती है जिनका नाम का पहला शब्द कुछ इस प्रकार रहता है जैसे की न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू

नाम जैसे की = नम्रता, नेशिका, नीलम, नेतिक, याशिका, यामिनी, यादव, नक्श, नविश,

  • धनु

धनु राशि का संकेत धनुष या धर्नुधारी होता हैं और अंग्रेजी भाषा में धनु राशि को Sagittarius नाम से जाना जाता है। धनु राशि ऐसे व्यक्तियों की होती है जिनका नाम का पहला शब्द कुछ इस प्रकार रहता है, जैसे की य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे

नाम जैसे की = भावना , भावेश, भूपेंद्र, धनराज, भेरव,

  • मकर

मकर राशि का संकेत मगरमच्छ होता हैं और अंग्रेजी भाषा में मकर राशि को Capricornus नाम से जाना जाता है। मकर राशि ऐसे व्यक्तियों की होती है जिनका नाम का पहला शब्द कुछ इस प्रकार रहता है, जैसे की भो जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

नाम जैसे की = गीता, गायत्री, भोला जोशराज,

  • कुंभ

कुंभ राशि का संकेत घड़ा या कलश होता हैं और अंग्रेजी भाषा में कुंभ राशि को Aquarius नाम से जाना जाता है। कुंभ राशि ऐसे व्यक्तियों की होती है जिनका नाम का पहला शब्द कुछ इस प्रकार रहता है, जैसे की गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द

नाम जैसे की = गोविंद, गोपाल, सीमा, सोनम,

  • मीन

मीन राशि का संकेत मछली होता हैं और अंग्रेजी भाषा में मीन राशि को Pisces नाम से जाना जाता है। मीन राशि ऐसे व्यक्तियों की होती है जिनका नाम का पहला शब्द कुछ इस प्रकार रहता है, जैसे की दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची

नाम जैसे की = देवराज, देवेंद्र, देशराज, दीपक, दीपेश, दीपिका,


राशि नाम जन्म तिथि के अनुसार ( Zodiac Signs in Hindi by Date of Birth )

जन्म तिथि ( Date Of Birth राशि का नाम (Zodiac Signs)
21 मार्च – 19 अप्रैलमेष
20 अप्रैल – 20 मईवृषभ
21 मई – 21 जूनमिथुन
22 जून – 22 जुलाईकर्क
23 जुलाई – 22 अगस्तसिंह
23 अगस्त – 22 सितंबरकन्या
23 सितंबर – 23 अक्टूबरतुला
24 अक्टूबर – 22 नवंबरवृश्चिक
23 नवंबर – 21 दिसंबरधनु
22 दिसंबर – 19 जनवरीमकर
20 जनवरी – 18 फरवरीकुंभ
19 फरवरी – 20 मार्चमीन

( अंतिम शब्द )

दोस्तों, हम आशा करते हैं, कि आपको हमारा यह लेख Zodiac signs in english and hindi बेहद पसंद आया होगा और आपकी सुन देख कर मदद से सभी राशि के नाम जान चुके होंगे और ज्योतिषी में कौन-कौन से साइन होते हैं और उनका मतलब क्या निकलता है और उनको किस प्रकार से देखा जाता है।

अगर इस लेख में आपको कोई भी चीज समझ में नहीं आता है और आप उसके बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके कोई भी सवाल पूछ सकते हैं, हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब जरूर देगी।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *