PRD Full Form in Hindi – PRD का फुल फॉर्म क्या होता है?

PRD Full Form In Hindi :- आपने कहीं ना कहीं पर PRD शब्द तो अवश्य सुना होगा । मगर क्या आप जानते हैं, कि PRD का फुल फॉर्म क्या होता है और PRD क्या होता है और PRD का मतलब क्या होता है ?

अगर आप PRD के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं, तो हमारी इस लेख PRD Full Form in Hindi को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े, तो चलिए शुरू करते हैं, इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Prd full form in hindi

Prd के अनेक फुल फॉर्म अलग-अलग विभाग में होते हैं, लेकिन सबसे प्रचलित Prd full form प्रांतीय रक्षक दल होता है। पुलिस विभाग में आने वाला यह full form प्रांतीय रक्षक दल हैं। जो कि हमारे भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य में security force के लिए जाना जाता है।

इसे अगर हम और भी तरीका आसान शब्दों में समझें तो Prd ( प्रांतीय रक्षक दल ) पुलिस विभाग यूपी की एक कैटेगरी के अंतर्गत आता है और security force से आप समझ चुके होंगे कि यह सुरक्षा बल के कार्य को देखते हैं।


Prd क्या हैं ?

Prd ( प्रांतीय रक्षक दल ) जो कि केवल और केवल उत्तर प्रदेश राज्य के लिए कार्य करता है, यह दल ग्राम रक्षा दल के नाम से भी जाना जाता है। इस दल के द्वारा सुरक्षा से जुड़े कार्य किए जाते हैं। इस दल में व्यक्तियों की अगर बात की जाए तो वर्तमान समय में इस दल में लगभग 45000 से भी ज्यादा लोग शामिल है।


पीआरडी बनने के लिए योग्यता

  • जो भी व्यक्ति प्रांतीय रक्षक दल में कार्य करने की सोच रहा है उस व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • कम से कम व्यक्ति दसवीं पास तो होना ही चाहिए।
  • प्रांतीय रक्षक दल से जुड़ी कुछ सामान्य जानकारी व्यक्ति के पास होनी चाहिए।
  • फिटनेस सर्टिफिकेट होना चाहिए फिटनेस सर्टिफिकेट किसी भी सरकारी एजेंसी या फिर किसी भी समक्ष अधिकारी की तरफ से जारी किए जाने वाला होना चाहिए।
  • अलग-अलग वर्ग के व्यक्तियों के लिए अलग-अलग नियम तथा शर्ते हैं उन्हें जानकर उन्हें पूरा करना होगा तत्पश्चात Prd ( प्रांतीय रक्षक दल ) की भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे तथा अपना सलेक्शन करवा सकेंगे।
  • जो भी पुरुष या महिला इस पद की परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें परीक्षा में 100 में से 60 अंकों को लाना अनिवार्य है।
  • जनरल कैटेगरी के व्यक्ति की न्यूनतम लंबाई 167 सेंटीमीटर  तो होनी ही चाहिए।
  • जनरल कैटेगरी की महिला के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर तो होनी ही चाहिए।
  • एससी कैटेगरी के व्यक्ति के लिए लंबाई 160 सेंटीमीटर होनी ही चाहिए।
  • एससी केटेगरी की महिला की लंबाई 147 सेंटीमीटर तो होनी ही चाहिए।

पीआरडी जवानों की ड्यूटी

पीआरडी जवानों कि ड्यूटी सरकारी संस्थानों तथा सेमी गवर्नमेंट में भी लगती है। इनका कार्य होता है कि यह किसी भी आपदा के समय अपनी सेवाएं प्रदान करें। एक पुलिस अधिकारी की तरह ही इन्हें सब कुछ सिखाया जाता है। जब पीआरडी की ट्रेनिंग हो जाती है तो उसके बाद इन्हें राइफल चलाना और सलूट करना सब कुछ सिखाया जाता है।

पीआरडी जवानों की ड्यूटी यही होती है कि यह राज्य में हो रहे अपराध का पता लगाएं तथा उसकी रोकथाम करें। अपनी अधिक से अधिक सेवाएं प्रदान करें। और जैसा कि प्रांतीय रक्षक दल के नाम से ही आप समझ चुके होंगे कि यह किसी पर्टिकुलर प्रांत की रक्षा के लिए बनाया गया एक दल है जो कि उसी प्रांत में अपनी सेवाएं प्रदान करता है।


पीआरडी जवानों को कितना वेतन दिया जाता है ?

वर्तमान समय में पीआरडी जवानों को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ₹15000 महीना दिया जाता है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था पहले पीआरडी जवानों को प्रतिदिन ₹375 दिए जाते थे जो कि वर्तमान समय में बढ़ा दिए गए हैं।


पीआरडी के लिए आवेदन कैसे करें ?

वर्तमान समय में अनेक सारे ऐसे नागरिक है, जो कि देश की सेवा तो करना चाहते हैं लेकिन उनका पुलिस में सिलेक्शन नहीं हो पाया है या फिर आर्मी में सिलेक्शन नहीं हो पाया है।

तो ऐसी स्थिति में वह पीआरडी अपना सपना पूरा कर सकते हैं, क्योंकि पुलिस की तरह ही पीआरडी भी अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। और जैसा कि आप पीआरडी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो चलिए जानकारी को जानते हैं।

समय-समय पर पीआरडी के लिए भर्तियां निकलती है, तो ऐसे में आपको  पीआरडी के लिए आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने में आपको ऑनलाइन तरीके से एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है तथा उसे सबमिट करना होता है।

जैसे कि आप भी अपनी आईडी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको भर्ती का नोटिफिकेशन देख लेना है। और वहां पर लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को ओपन कर लेना है।

जिसके बाद उसमें मांगी गई संपूर्ण जानकारी को सही-सही दर्ज कर देना है। और सबमिट वाले ऑप्शन के द्वारा आप आसानी से अपनी एप्लीकेशन को हम बंधित विभाग सकते है।


पीआरडी के गठन का उद्देश्य क्या है ?

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी से पता चला है कि जब 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ तो उसके 16 महीने बाद 11 दिसंबर 1948 को प्रांतीय रक्षक दल का गठन किया, प्रांतीय रक्षक दल को राज्य की सुरक्षा के उद्देश्य से बनाया गया था।

कुल मिलाकर ग्रामीणों में आत्मबल को बढ़ाने के लिए प्रांतीय रक्षक दल को बनाया गया था की दल से जुड़कर ग्रामीण आत्मनिर्भर बन सके।

ऐसे युवाओं के लिए इस दल को बनाया गया था जोकि जनता के लिए कुछ करने की सोच रहे थे और अपनी सेवाएं जनता को देने की सोच रहे थे। इस दल को बनाने का एक उद्देश्य यह भी था कि इस दल के द्वारा बढ़ते हुए अपराधों पर रोकथाम लगाई जा सके जा सके।


पीआरडी की भर्ती

समय-समय पर प्रदेश की सरकार पीआरडी की भर्ती निकालती है, ऐसे में अगर आप भर्ती की जानकारी को सबसे पहले जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप पीआरडी की अधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर रख सकते हैं।

जहां से आपको पीआरडी की भर्ती का नोटिफिकेशन सबसे पहले मिल जाएगा और ऊपर बताई गई जानकारी के अनुसार आप आसानी से इस भर्ती के लिए आवेदन भी कर सकेंगे। ‌

पुरुष हो या महिला कोई भी पीआरडी की भर्ती में आवेदन कर सकता है। अनेक सारे उम्मीदवारों को सपना प्रांतीय रक्षक दल में कार्य करने का भी होता है तो ऐसे में आप भी अगर इस दल में कार्य करना चाहते हैं, तो इसकी भर्ती आने पर आवेदन कर सकते हैं।


FAQ,S :-

Q1. उत्तराखंड में पीआरडी जवानों की कितनी सैलरी है ?

Ans. उत्तराखंड में पीआरडी जवानों की सैलरी लगभग 28 से 55 हजार रुपये तक है।

Q2. UP पीआरडी की भर्ती कब होगी 2023 ?

Ans. फिलहाल के समय मे तो UP पीआरडी की भर्ती की vacancy नही निकली आप youtube पे या official 
website पर अपडेट चेक करते रहिए।

Q3. पीआरडी का गठन कब हुआ था ?

Ans. पीआरडी का गठन 11 दिसंबर वर्ष 194 हुआ था।

[ Conclusion ]

दोस्तों हमें पूरा उम्मीद है, कि आप हमारे इस लेख PRD Full Form in Hindi को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से आपको पता चल चुका होगा, कि PRD का फुल फॉर्म क्या होता है और PRD क्या होता है और PRD का मतलब क्या होता है।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *