Outgoing call और Incoming call का क्या मतलब होता है ?

Outgoing call and incoming call meaning in Hindi :- अगर आप फोन इस्तेमाल करते होंगे तो आप ने Outgoing call और incoming call का नाम तो अवश्य सुना होगा।

मगर क्या आप जानते हैं, कि Outgoing call and incoming call का मतलब क्या होता है, अगर आपका जवाब ना है Outgoing call and incoming call के बारे में जानना चाहते हैं। तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं।


Outgoing call का क्या मतलब होता है ? – Outcoming call meaning in hindi

जब भी आप अपने phone से किसी व्यक्ति को उसके फोन पर कॉल करते हैं तो वह कॉल outgoing call कहलाती हैं अर्थात अपने मोबाइल फोन से किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल फोन पर की जाने वाली कॉल outgoing calls कहलाती है।

जब भी आप किसी व्यक्ति को outgoing call करते हैं तो उसके लिए आपको charges देना पड़ता है अर्थात किसी भी व्यक्ति को आउटगोइंग कॉल करने के लिए आप के सिम कार्ड में रिचार्ज होना आवश्यक होता है।


Incoming call का क्या मतलब होता है ? – Incoming call meaning in Hindi

आपके mobile पर किसी दूसरे नंबर से आने वाली call को incoming call कहते हैं।

मान लीजिये, आपके दोस्त ने आपको call किया है फिर चाहे वह audio call हो, चाहे whatsapp video call हो या फिर किसी भी अन्य app के द्वारा की गयी audio या video call हो, वह आपके फोन पर आने वाली incoming call होती है।


Phone call के प्रकार

Phone call 2 प्रकार की होती है :-

  1. Incoming audio call
  2. Outgoing audio call
  3. Incoming video call
  4. Outgoing video call

Unwanted incoming call को कैसे रोके ?

पहले के समय में incoming call को बंद नहीं किया जा सकता था परंतु अब upgradation की मदद से अनचाही इनकमिंग कॉल को बंद किया जा सकता है। इसके लिए आपके फोन में number block या ब्लैक लिस्ट का विकल्प मौजूद होता है।

यदि आप चाहते हैं कि किसी नंबर से unwanted calls ना आए तो उसके लिए आप किसी particular नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल सकते हैं। इससे आपको अनचाहे इनकमिंग कॉल प्राप्त नहीं होंगे।

इसके अलावा कुछ फोन में unknown इनकमिंग कॉल block करने का विकल्प मिल जाता है। आपको simply इस विकल्प को activate करना होता है और आपके फोन पर जो नंबर आपके द्वारा save नहीं होगा।

उस नंबर से आपको कॉल प्राप्त नहीं होगी। यह automatically calls को block कर देता है। इस तरह से आप अपनी unwanted incoming call को रोक सकते हैं।


Outgoing call सेवा कब समाप्त हो जाती है ?

आपके नंबर के सभी आउटगोइंग कॉल उस condition मे बंद हो जाता है, जब आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे sim card का रिचार्ज खत्म हो जाता है। आप जिस भी operator का सिम card इस्तेमाल कर रहे होते हैं, जब उसका recharge खत्म होगा तो कॉल की validity समाप्त हो जाती है।

हालांकि जिओ के सिम की सुविधाएं अन्य ऑपरेटर की सिम की सुविधाओं से थोड़ी अलग है। जिओ में grace plan नाम की सुविधा दी जाती है, जिसके तहत आपको पूरे 1 दिन के लिए जियो से unlimited कॉल करने की सुविधा प्रदान की जाती है, ताकि अगर किसी जिओ के उपयोगकर्ता का रिचार्ज अचानक से समाप्त हो जाए और वह ऐसी स्थिति में हो जहां पर उसे कॉल करने की सख्त जरूरत हो, तो ऐसी situation के लिए जिओ की ओर से यह grace plan की सुविधा चलाई गई है।


Incoming call कैसे शुरू करें ?

जब आपके फोन का recharge समाप्त हो जाता है तो आपके फोन की incoming call बंद हो जाती है। Incoming call को शुरू करने के लिए आपको फिर से अपने mobile number पर incoming call validity rechargeकरवाना पड़ता है। Recharge करवाते ही आपके number की incoming calls साथ के साथ activate हो जाती है।


Incoming call forwarding क्या है ?

Call forwarding का अर्थ होता है किसी नंबर पर आने वाली कॉल को किसी अन्य नंबर पर transfer करना।

यदि आप अपने नंबर पर आने वाली कॉल को किसी दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर देते हैं तो यह कॉल फॉरवर्डिंग कहलाता है। इसका उपयोग उस स्थिति में किया जाता है जब किसी कारण से आप अपने नंबर का उपयोग नही कर पाते हैं परंतु उस पर आने वाली calls को सुनना आवश्यक हैं, तो ऐसी स्थिति में call forwarding का use करना बेहतरीन विकल्प है।

Incoming call forward करने के लिए आपको simply अपने फोन की call setting मे जाना है और वहाँ पर call forwarding के option मे उस no को दर्ज कर देना है जिस पर आप incoming call प्राप्त करना चाहते हैं।

यह सुविधा आज के समय में बहुत ही फायदेमंद है। इसकी मदद से आप अपने फोन के सभी कॉल को बिना किसी झंझट और परेशानी के आराम से मैनेज कर सकते हैं।


किस sim मे free incoming calls मिलते हैं ?

जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि अगर हमें किसी भी कंपनी का सिम कार्ड चलाना है तो हमें अपने नंबर पर incoming कॉल और outgoing कॉल चलाने के लिए रिचार्ज करवाना ही पड़ेगा। तभी हम उसका उपयोग कर पाएंगे।

सभी टेलीकॉम कंपनियां incoming और outgoing कॉल के लिए हम से हर महीने रिचार्ज करवाते हैं। उदाहरण के लिए देखें तो एयरटेल और V मे हर महीने ₹99 का रिचार्ज करवाना पड़ता है, तभी इसकी incoming call और outgoing calls सुविधा मिलती है।

यदि बीएसएनएल की बात करें तो उसमें हर महीने ₹49 का रिचार्ज करवाना अनिवार्य होता है, तभी इसमें इनकमिंग कॉल की सुविधा मिल पाती है, लेकिन इसी बीच जियो एक ऐसा टेलीकॉम ऑपरेटर है जिसके सिम कार्ड में इनकमिंग कॉल के लिए पैसे नहीं लगते बल्कि यह हमें free incoming calls की सुविधा देते हैं।


[Conclusion]

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं, कि आप हमारे इस लेख Outgoing call And Incoming Call Meaning In Hindi को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और जान चुके होंगे कि incoming call और outgoing call को हिंदी में क्या कहते हैं और incoming call और outgoing call का मतलब क्या होते हैं । 

अगर आपके मन में Outgoing call And Incoming Call Meaning In Hindi से जुड़ा कोई कोई भी सवाल है तो आप हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके सवालों की जवाब जरूर देगी।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *