Keyboard Me Kitne Button Hote Hai :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में। आप सब कंप्यूटर को अवश्य चलाते होंगे मगर क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर computer के keyboard में कितने button होते हैं।
अगर आप का जवाब ना है और आप जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ उन तक बने रहे क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि keyboard के अंदर कितने बटन होते हैं और उन सभी बटन का क्या-क्या काम होता है तो चलिए शुरू करते हैं इसलिए को बिना देरी किए हुए।
कीबोर्ड में कितने बटन होते हैं? | Keyboard Me Kitne Button Hote Hai?
Standard keyboard में कुल 104 बटन होते है। मगर अभी यह भी सुनिश्चित करना बहुत मुश्किल होगा कि क्या सभी keyboard में 104 button होते हैं क्योंकि दुनिया भर में बहुत से ऐसे कंपनियां है जो कि अपने हिसाब से keyboard बनाते हैं और उनके keyboard में बटन का संख्या कम ज्यादा रहता है। तो इसीलिए हम आपको नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके बताएंगे कि आखिर तने प्रकार के keyboard होते हैं और उन सभी में कितना कितना बटन होता है तो चलिए उन्हें जानते हैं।
Keyboard कितने प्रकार के होते है?
वैसे तो कीबोर्ड काफी अलग-अलग प्रकार के होते हैं मगर हमने नीचे में कुछ ऐसे keyboard के प्रकार को लिख रखा है। जो कि पूरे दुनिया भर में फेमस है और उनमें अलग-अलग प्रकार के key यानी कि button भी पाए जाते हैं जिनका काम काफी अलग-अलग होता है तो चलिए उन्हें स्टेप बाय स्टेप करके जानते हैं।
- Normal या standard Keyboard
- Multimedia Keyboard
- Mechanical Keyboard
- Wireless Keyboard
- Virtual keyboard
- USB keyboard
- Magic keyboard
- Thumb keyboard
- Gaming keyboard
- Bluetooth keyboard
Laptop में कितने बटन होते हैं?
ज्यादातर Laptop में 102 बटन होते हैं मगर कई कई Laptop की साइज छोटा होता है। इसलिए उसमें नंबर वाले की वोट नहीं दिए जाते हैं तो उसमें एवरेज के मुकाबले थोड़े कम बटन होते हैं।
Computer keyboard में कितने के बटन होते हैं?
Computer keyboard में 96 से लेकर 104 बटन होते है, जिस मे से 26 button alphabet Key होती है और 0 से 9 तक न्यूमेरिक Key होती है तथा F1 से लेकर F12 तक फंक्शन Key होते है और इन सभी के साथ बाकी important button होती है।
Video के माध्यम से जाने keyboard में कितना button होते है?
FAQ, s
Q. माउस में कितने बटन होते हैं?
Ans. एक साधारण Mouse में 3 बटन होते हैं, मगर कोई कोई functional और special Mouse होता है तो उस मे 5 button होते है।
Q. माउस की बीच वाली बटन को क्या कहते हैं?
Ans. माउस की बीच वाली बटन को Mouse Scroll Button कहते हैं।
Q. Keyboard में control button कौन कौन से होते है?
Ans. Keyboard में control button कुछ इस प्रकार से होते है :- Space bar” , “Caps Lock” , “Shift” , “Ctrl”, “Backspace” , “Tab” , “Enter” और “Window keys” होते हैं।
( Conclusion )
दोस्तों इस लेख के मदद से आप जान चुके होंगे कि Keyboard में कितने बटन होते हैं और Keyboard कितने प्रकार के होते हैं और कीबोर्ड में कितने कितने स्पेशल बटन होते हैं।
अगर आपके मन में अभी भी Keyboard के बटन से जुड़ा कोई सवाल है तो आप नीचे में दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके हर एक सवालों का जवाब अवश्य देने की कोशिश करेगी।
Also Read :-
- बुआ को इंग्लिश में क्या बोलते हैं?
- I Missed You Meaning in Hindi
- Love you to the moon and back meaning in Hindi
- Pan India Meaning In Hindi
- Sorry to bother you meaning in Hindi
- Simplicity Is the Ultimate Sophistication Meaning in Hindi
- For Paediatric Use Only Meaning In Hindi
- All That Glitters Is Not Gold Meaning In Hindi
- Senior Secondary Meaning In Hindi