i can’t live without you meaning in hindi :- दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में। आज के इस लेख में हम जानेंगे कि i can’t live without you meaning in hindi का मतलब क्या होता है क्योंकि आपने सुना होगा बहुत से लोग इस वाक्य का उपयोग करते हैं।
मगर बहुत से लोग हैं जिनको यह बिल्कुल भी समझ में नहीं आता है कि इसका मतलब क्या होता है तो अगर आप भी उन सभी में से एक है और इसका मतलब जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ हम तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुवे।
i can’t live without you meaning in hindi
i can’t live without you का meaning hindi में ” मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता हूँ ” होता है। इसके और कई से अर्थ निकलते है, मगर उनका मतलब एक ही होता है जैसे :-
- मैं तुम्हारे अलावा नहीं रह सकता हूँ।
- तुम्हारे बगैर मैं नहीं रह सकता हूँ।
- तुम्हारे बिना मैं नहीं रह सकता हूँ।
i can’t live without you कब बोला जाता है?
i can’t live without you वाक्य का प्रयोग कब किया जाता है जब किसी को बताना हो कि कोई जरूरी काम है जो तुम्हरे बिना नहीं हो सकता है और उस काम के लिए तुम्हारी काफी जरूरत है, तो इस वाक्य का प्रयोग कर सकते हैं और सामने वाले व्यक्ति को बताया या समझाया जाता है कि उस काम के लिए तुम्हारी कितनी जरूरत है।
i can’t live without you से जुड़े कुछ वाक्य (i can’t live without you example sentence)
- She can’t live without you.
(वह तुम्हारे बिना नहीं रह सकती। )
- He can’t live without him.
(वह उसके बिना नहीं रह सकता।)
- can’t live without parents.
(माता-पिता के बिना नहीं रह सकते।)
- can’t live without mother.
(माँ के बिना नहीं रह सकता।)
- can’t live without father.
(पिता के बिना नहीं रह सकता।)
- He can’t live without sister.
(वह बहन के बिना नहीं रह सकता।)
- I can’t live without friend.
(मैं दोस्त के बिना नहीं रह सकता।)
FAQ,s :-
Q. i also can’t live without you meaning in hindi
Ans :- i also can’t live without you का हिंदी मतलब होगा “मैं भी तुम्हारे बिना नहीं रह सकता”
Q. i may irritate you daily but seriously i can’t live without you meaning in hindi
Ans :- i may irritate you daily but seriously i can’t live without you का हिंदी मे मतलब होगा “मैं तुम्हें रोजाना परेशान कर सकता हूं लेकिन सच में मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता”
i may irritate you a lot but seriously i can’t live without you meaning in hindi
Ans :- i may irritate you a lot but seriously i can’t live without you का हिंदी भाषा मे मतलब होगा “मैं तुम्हें बहुत परेशान कर सकता हूं लेकिन सच में मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता”
Q. i can’t live with you meaning in hindi
Ans :- i can’t live with you का हिंदी भाषा मे मतलब होगा “मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकता”
Watch This For more Information :-
( निष्कर्ष, conclusion )
तो उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा और इस आर्टिकल के मदद से यह जान चुके होंगे कि i can’t live without you का मतलब क्या होता है? (i can’t live without you meaning in hindi) तो आज के लिए आर्टिकल में इतना ही चाहिए और किसी अगले आर्टिकल में मिलते हैं…धन्यवाद
Also Read :-
- Who you might know is on instagram meaning in hindi
- बिहारी को काबू कैसे करें ?
- What’s up meaning in hindi
- Mitochondria ki khoj kisne ki
- Keyboard Me Kitne Button Hote Hai?
- बुआ को इंग्लिश में क्या बोलते हैं?
- I Missed You Meaning in Hindi
- Love you to the moon and back meaning in Hindi
- Pan India Meaning In Hindi
- Sorry to bother you meaning in Hindi
- Simplicity Is the Ultimate Sophistication Meaning in Hindi
- For Paediatric Use Only Meaning In Hindi
- All That Glitters Is Not Gold Meaning In Hindi
- Senior Secondary Meaning In Hindi