Hmm ka matlab kya hota hai – हम्म का मतलब क्या होता है ?

Hmm ka matlab kya hota hai :- आप जब किसी से चैट करते होंगे तो चैट के दौरान Hmm का उपयोग अवश्य करते होंगे। मगर क्या आपको मालूम है कि Hmm का फुल फॉर्म क्या होता है और Hmm का मतलब क्या होता है ?

अगर आपका जवाब ना है और आप Hmm से जुड़ा अत्याधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Hmm का क्या मतलब होता है ? – Hmm ka matlab kya hota hai

Hmm का simple सा अर्थ हाँ, हूँ, ठीक हूँ या ok होता है। Hmm का प्रयोग अधिकतर हाँ कहने के लिए ही किया जाता है। Hmm का use अधिकतर तब करते हैं जब आप किसी बात के favour मे होते हैं और आप hmm कहते हुए हाँ मे हामी भरते हैं।

आप का हाँ, हूँ, ठीक है या ok मे reply करना इस बात पर निर्भर करता है कि सामने वाले ने आपको क्या मैसेज किया है। Hmm एक ऐसा शब्द है जिसे हम अपने expressions को show करने के लिए प्रयोग करते हैं।


व्हाट्सएप में hmm का अर्थ क्या होता है ?

व्हाट्सएप में chatting करते हुए भी hmm शब्द का अर्थ हाँ ही होता है। मान लीजिए, अगर आप अपने दोस्त से whatsapp chatting के जरिये किसी बात पर discussion कर रहे हैं और वह इसके जवाब में hmm रिप्लाई करता है तो इसका अर्थ है कि वह आपकी बात से सहमत है अर्थात उसे हां कहना है।

हां के लिए लोग चैटिंग करते समय hmm का प्रयोग करते हैं। तो इसीलिए यदि व्हाट्सएप पर आपको हां या हां से मिलता जुलता शब्द का प्रयोग करना है तो आप hmm शब्द का प्रयोग कर सकते हैं।

इसके अलावा, यदि किसी व्यक्ति का आप से बात करने का मन नहीं है या वह आपसे ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं तो वह hmm शब्द का इस्तेमाल करते हुए reply कर देते हैं।


प्यार में hmm का अर्थ क्या होता है ?

प्यार मे hmm का अर्थ hug me more होता है। आजकल छोटे शब्दों का इस्तेमाल ज्यादा किया जाने लगा है। इसीलिए बहुत सारे लोगों को यह नहीं मालूम होगा कि प्यार में हम hmm शब्द का उपयोग hug me more कहने के लिए किया जाता है।


Hmm का अर्थ लड़की से क्या होता है ?

अगर कोई लड़की आपसे बात करने में interested नहीं है तो वह आप को टालने के लिए या फिर भगाने की कोशिश करने के लिए केवल hmm शब्द का प्रयोग कर सकती है।

अधिकतर लड़कियां जब किसी लड़की से बात करने की इच्छुक होती है तो वह अपनी तरफ से भी बात को आगे बढ़ाने की कोशिश करती रहती है, परंतु यदि लड़कियां लड़के से बात करनी मे interested नहीं है तो वह केवल hmm शब्द का प्रयोग करके लड़के को टालने की कोशिश करती है या यूं कहें कि लड़कियों का hmm favorite रिप्लाई बन जाता है।

इसके अलावा कोई लड़की अगर आपसे गुस्सा है या फिर वह आपसे बात करने में कतरा रही है तो ऐसे मे भी वह आपको ignore करने के लिए केवल hmm शब्द का प्रयोग कर सकती है।


आप hmm का जवाब कैसे देते हैं ?

Hmmशब्द का reply भी बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की बातचीत कर रहे हैं। उसी बातचीत के मुताबिक hmm शब्द के जबाब का मतलब बताया जा सकता है। अलग अलग भावना के मुताबिक इस शब्द का मतलब भी अलग ही होता है और emotions के मुताबिक ही hmm शब्द का रिप्लाई किया जाता है।

आइए कुछ उदाहरणों की मदद से समझते हैं कि hmm का रिप्लाई कैसे किया जाता है:-

राजेश, क्या तुम मंदिर चल रहे हो?

Hmm, मै चल रहा हूँ।

क्या तुम सच में जा रहे हो ?

Hmm, मै सच मे चल रहा हूँ।


Hmm की उत्पति कैसे हुई ?

आज के समय में बहुत सारे लोग social media का इस्तेमाल करते हैं और chatting के दौरान use किये जाने वाले ऐसे शब्द होते हैं, जिनकी उत्पत्ति लोगों के द्वारा ही की जाती है।

सोशल मीडिया पर बहुत से शब्द और नंबर होते हैं जिन पर short बनाकर इस्तेमाल किया जाता है, जैसे kk, gm, gn, 143 इत्यादि। इसका इस्तेमाल social media और व्हाट्सएप पर chatting के दौरान करते हैं।

सोशल मीडिया पर इस्तेमाल होने वाला hmm शब्द official शब्द नहीं है क्योंकि यह सभी शब्द हमारे जैसे लोगों के द्वारा बनाए गए हैं। Hmm शब्द ना तो english का शब्द है और ना ही हिंदी का शब्द है। Hmm का इस्तेमाल हिंदी और इंग्लिश मे chatting  बातचीत के दौरान किया जाता है।


Hmm का use कब किया जाता है ?
  • Hmm शब्द का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर चैटिंग करने के दौरान किया जाता है।
  • Hmm का use सहमति देने के लिए भी दिया जाता है।
  • कभी कभी लोग hmm का use तब भी करते हैं जब उनका मन बात करने का ना हो।
  • Chatting के दौरान अगर लड़कियाँ किसी को टालना चाहे तब भी वह hmm मे reply देती है।

Hmm शब्द के synonyms
  • Hm
  • Eh
  • Huh
  • Right
  • Wow
  • Umm

Hmm के उदाहरण

Hmm. You are absolutely right.

हां, आप बिल्कुल सही कह रहे हो।

Hmm, looking so beautiful.

हाँ, बहुत खूबसूरत लग रही हो।

Hmm, really your choice is very good.

हाँ, वास्तव मे आपकी पसंद बहुत अच्छी है।


Hmm के अन्य full form
  • Hug me more
  • Hail Mary Mallon
  • Houston Maharashtra Mandal
  • Human mechanic method
  • High molecular mass
  • Hardware maintenance manual
  • High mode multiples
  • Helicopter marine medium
  • Halvorson model management
  • HART multiplexer master

FAQ, s

Q1. जब कोई हम्म का जवाब देता है तो इसका क्या मतलब होता है ?

Ans. जब कोई व्यक्ति केवल (हम्म और हुम) में आपके सवालों का जवाब देता है तब वह आप से बात करने पर इंटरेस्टेड नहीं है।

Q2. फेसबुक पर हम्म का मतलब क्या होता है?

Ans. WhatsApp हो या Facebook दोनों में chatting करते हुए भी hmm शब्द का अर्थ हाँ ही होता है।

Q3. Hmm ka Full Form in WhatsApp

Ans. Hmm का Full Form WhatsApp पर "hug me more और Yes" होता है।

[ Conclusion ]

दोस्तों, हमें पूरा उम्मीद है, कि आप हमारे इस लेख Hmm ka matlab kya hota hai को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से आपको पता चल चुका होगा, कि Hmm का फुल फॉर्म क्या होता है और Hmm क्या होता है और Hmm का मतलब क्या होता है।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *