Good evening कब बोला जाता है ? – Good evening kab bola jata hai

Good evening kab bola jata hai :- आप लोग good morning, good evening और good afternoon का उपयोग तो अवश्य करते होंगे। मगर जो छोटे-छोटे बच्चे होते हैं, उन्हें अच्छे से मालूम ही नहीं रहता है, कि आखिर good morning बोलने का समय क्या होता है और good afternoon कब बोला जाता है और good evening कब बोला जाता है ?

अगर आप भी good morning, good evening और good afternoon के बारे में नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख के अंत तक बने रहें क्योंकि इस लेख में पूरे विस्तार से आपको बताएंगे, कि good morning का बोला जाता है good evening कब बोला जाता है और good afternoon कब बोला जाता है।


Good evening कब बोला जाता है ? – Good evening kab bola jata hai

सूरज ढलने के बाद आप आम तौर पर Good evening का उपयोग कर सकते हैं और कह सकते हैं। शाम के 5:00 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक good evening कहा जा सकता है। अगर आप शाम के वक्त अपने किसी दोस्त से या फिर परिचित से मिलते हैं तो आप उसे wish करते हुए good evening कह सकते हैं।


Good evening का क्या मतलब होता है ?

Good का हिंदी अर्थ अच्छा होता है और evening का हिंदी में अर्थ शाम होता है तो इस प्रकार से good evening का मतलब अच्छी शाम होता है। साधारण शब्दों में कहें तो, good evening का अर्थ होता है, कि आप की शाम अच्छी हो।


शाम कब होती है ?

5:00 PM के बाद शाम होने की शुरुआत मानी जाती है और यहां 9:00 PM तक होती है या फिर यूँ कह सकते हैं कि सूरज ढलने के साथ ही शाम होना शुरू हो जाता है। जिस समय सूरज डूब रहा होता है उसी वक्त को शाम माना जाता है।

सूरज ढलने के बाद अंधेरा होना शुरू हो जाता है और उसे रात कहते हैं। रात के 9:00 बजे तक हम किसी को भी good evening कह सकते हैं।

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि सर्दियों के मौसम में शाम जल्दी हो जाती है और गर्मियों में देर से होती है, तो आपको यह भी बता दें कि शाम समय देखकर नहीं होती। शाम का होना तब माना जाता है जब सूरज ढलने लगता है।

ठण्ड के दिनों मे सूरज जल्दी हो जाता है तो शाम जल्दी हो जाती है और गर्मियों में सूर्य देर से ढलता है, तो शाम देर से होती है। इसीलिए जब सूरज ढलने लगे तब से लेकर आप किसी को भी good evening कह सकते है।


Good evening के उदाहरण

  • यदि शाम के समय आप घर से बाहर टहलने के लिए निकले हैं और आपको कोई आपका परिचित मिल जाए तो आप उसे अभिवादन करते हुए good evening कह सकते हैं।
  • शाम के समय आपके घर पर कोई मेहमान या परिचित हो जाए तो आपसे good evening uncle / aunty कह सकते हैं।
  • अगर आप शाम के समय अपने friend के घर जाते हैं तो उनके मम्मी पापा को wish करते हुए आप good evening uncle/ aunty कह सकते हैं।
  • अगर आप शाम के समय किसी होटल में खाना खाना चाहते हैं तो वहां के वेटर आपको सबसे पहले good evening wish करते हैं और फिर आप से order लेते हैं।
  • अगर आप शाम के समय tution जाते हैं तो teacher के घर पहुंचने पर टीचर को good evening mam / sir कह सकते हैं।

FAQ,S:-

Q1. Good morning kab bola jata hai ?

Ans. Good morning सुबह के 4Am से ले कर के 10Am तक बोला जाता है।

Q2. Good afternoon kab bola jata hai ?

Ans. Good afternoon दोपहर के 4Am से ले कर के 10Am तक बोला जाता है।

Q3. Good evening bolane ka samay kya hai ?

Ans. Good evening शाम के 4Am से ले कर के 8Am तक बोला जाता है।

[ Conclusion ]

दोस्तों, हमें पूरा उम्मीद है, कि आप हमारे इस लेख Good evening kab bola jata hai को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से आपको पता चल चुका होगा, कि good evening का मतलब क्या होता है और good evening कब बोला जाता है।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *