Educational qualification meaning in Hindi – Educational qualification का मतलब क्या होता है ?

Educational qualification meaning in Hindi :- जब भी आप कहीं पर Form भरते होंगे तब आपको वहां पर Educational qualification शब्द अवश्य दिखाई देता होगा और यह देखने के बाद आप के मन में ख्याल आता होगा कि आखिर इस स्थान पर क्या भरा जाएगा।

अगर आप Educational qualification का मतलब नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे। क्योंकि इस लेख में हम Educational qualification से जुड़ी हर एक जानकारी step-by-step कर के प्रदान करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Educational qualification meaning in Hindi – Educational qualification का मतलब क्या होता है ?

Educational qualification का हिंदी अर्थ “शैक्षणिक योग्यता” होता है। शैक्षणिक योग्यता हमारे द्वारा की गयी पढ़ाई और course की degree  को दर्शाता है।

जब आप किसी कॉलेज या स्कूल में एडमिशन लेते हैं और किसी विषय पर पढ़ाई करते हैं तो पढ़ाई पूरी होने पर आपको उस course की या पढ़ाई की degree  मिलती है, उसी को शैक्षणिक योग्यता कहा जाता है अर्थात वही certificate या degree आपकी शैक्षिणक योग्यता होती है।

जब भी आप किसी job के लिए interview देने जाते हैं तो वहां पर आपकी educational  qualification देखी जाती है या फिर यदि आप higher study करने के लिए admission लेना चाहते हैं तो उस समय भी आपसे शैक्षणिक योग्यता के बारे में पूछा जाता है।

तो जब भी आपसे educational qualification के बारे में पूछा जाए तो आप अपना सीनियर सेकेंडरी, diploma, graduation आदि की degree या certificates दिखा सकते हैं।


Education qualification के प्रकार

दोस्तों, ऊपर के लेख में आपने educational  क्वालीफिकेशन के बारे में जाना है। आईये अब जानते हैं कि educational qualification कितने प्रकार के होते हैं :-

  • Primary and secondary school certificate

Primary और secondary स्कूल के certificate का मतलब यह है कि आपने पहली कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई की है और उसका certificate आपके पास है। यह भी एक प्रकार का educational qualificational certificate होता है। इसे junior school certificate भी बोला जाता है।

यदि आपने दसवीं कक्षा अच्छे नंबरों से पास की है तो आपके पास दसवीं का अच्छा education qualification है जिससे आप आगे की पढ़ाई के लिए admission ले सकते हैं।

  • Senior secondary certificate

Senior secondary certificate को प्राप्त करने का अर्थ है कि आपने 11वीं और 12वीं कक्षा को पास कर लिया है, क्योंकि यह certificate 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही मिलता है।

11वीं और 12वीं कक्षा में अलग-अलग subject पढ़ाये जाते है जैसे – science, commerce, arts इत्यादि और इन सभी की अलग-अलग परीक्षा ली जाती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आपको senior secondary का certificate मिलता है। इसे educational qualification certificate बोला जाता है।

जब आप senior secondary school का certificate पा लेते हैं तो आपके सामने बहुत सारे कैरियर के option भी खुल जाते है जिसके बाद आप अपने educational qualification के आधार पर अपनी मनपसंद कैरियर मे admission ले सकते हैं।

  • Diploma

डिप्लोमा एक ऐसा course होता है जिसमें हम सभी को practical skills सीखने को मिलता है और उसमें certification भी किया जाता है। Diploma का certificate किसी  particular विषय मे course करने पर ही मिलता है।

किसी विषय मे diploma course कर लेने के बाद आप उस में expert बन जाते हैं क्योंकि diploma courses मे real skill सिखाई जाती है। Diploma certificate भी आपकी education qualification होती है।

Diploma course की अवधी अलग अलग होती है। कोई कोर्स 6 महीने तक का तो कोई 2 साल तक का भी होता है। Diploma कर लेने के बाद आपके पास carrer options में काफी opportunities मिलती है और यही कारण है कि डिप्लोमा करने के बाद अच्छी job और जल्दी job मिलने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है।

  • Under graduation and post graduation degree

यदि आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद graduation की पढ़ाई करते हैं तो आपको under graduation की degree प्राप्त होती है। under graduation 3 से 4 साल का होता है और इसमें आप science, commerce, arts जैसे विषय पढ़ सकते हैं और इन्हीं विषयों में graduation की degree प्राप्त कर सकते हैं जो कि एक educational  qualification होता है।

जब आप अपने चुने हुए विषय में परीक्षाएं उतीर्ण कर लेते है तो आपको graduation की degree दी जाती है। इसका अर्थ हुआ कि आपकी educational qualification अंडर ग्रेजुएशन है।

Under graduation करने के बाद अगर आप अपनी आगे की पढ़ाई continue करते हैं तो उसके बाद आप post graduation की degree प्राप्त कर सकते हैं। Post graduation की समय अवधी 2 साल की होता है।

अंडर graduation के बाद 2 साल की पढ़ाई करके आप post graduation की degree हासिल कर सकते है। आप जितनी higher education की degree प्राप्त करेंगे आपका educational qualification level भी बढ़ता जाएगा।

  • अन्य higher level degree

Post graduation के बाद भी बहुत सारे higher level के degree होते हैं जैसे – M. Phil, Ph. D इत्यादि। यह सभी उच्च शिक्षा की degree होती है। यह degree प्राप्त कर लेने के बाद आपका educational qualification का level और बढ़ जाता है।


बिना degree वाला educational qualification meaning क्या है ?

जरूरी नहीं है कि सभी skills को degree  की आवश्यकता होती है। बहुत सारे persons के पास ऐसे skills भी होते हैं जो बिना degree  प्राप्त किये भी बहुत गहरी knowledge रखते हैं। तो क्या वह qualification नहीं है? हां, वह बिल्कुल एक qualification है।

बिना degree वाला educational  qualification का अर्थ है कि शिक्षा और योग्यता की degree ना हो अर्थात उसे exam दे कर प्राप्त न किया गया हो, परंतु अगर किसी person के पास किसी particular field की deep knowledge है अर्थात वह उसमें expert है, फिर चाहे वह sports या entertainment इत्यादि ही क्यों न हो, तो आप उसे उस व्यक्ति का educational qualification बोल सकते हो।


FAQ, s

Q1. Education qualification of father meaning in hindi

Ans. Education qualification of father का meaning hindi में होता है " आपके पिता जी का शिक्षणी योग्यता "।

Q2. Education qualification of mother meaning in hindi

Ans. Education qualification of mother का meaning hindi में होता है " आपके माता जी का शिक्षणी योग्यता "।

Q3. Level of educational qualification meaning in Hindi

Ans. Level of educational qualification का meaning hindi में होता है " शैक्षिक योग्यता का स्तर "।

[ Conclusion ]

दोस्तों हमें पूरा उम्मीद है, कि आप हमारे इस लेख Educational qualification meaning in Hindi को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से आपको पता चल चुका होगा, कि educational qualification का मतलब क्या होता है और educational qualification के जगह पे क्या भरा जाता है।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *