Aaj mausam kaisa hai

Aaj mausam kaisa hai – आज का मौसम कैसा रहेगा ?

Aaj mausam kaisa hai :- आजकल आए दिन मौसम बदलते रहता है और लोगों को इस की जानकारी नहीं रहती है। कई लोग अपने ट्रिप की तैयारी करते हैं या फिर कहीं घूमने जाते हैं या फिर कोई लोग अपने फसल को बोलते हैं, तो उन्हें मालूम ही नहीं रहता है, कि आखिर आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा। 

अगर आप भी जानना चाहते हैं, कि कल का मौसम कैसा रहेगा तो हमारे इस लेख के साथ ऑन तक बने रहे। क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे और कुछ ऐसे online apps बताएंगे जिनके मदद से आप आने वाले कल का मौसम तुरंत ही पता कर सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


Aaj mausam kaisa rahega | आज का मौसम कैसा रहेगा ?

जब भी हम घर से दूर बाहर निकलने का प्लान बनाते है, जैसे किसी रिश्तेदारी में जा रहे हो या फिर घूमने जा रहे हो इत्यादि, तो आप घर से निकलने से पहले आज मौसम कैसा है, यह जरूर check कर लेते हैं।

हम check करते हैं कि कम से कम और ज्यादा से ज्यादा तापमान क्या रहेगा ? या फिर हवा की गुणवत्ता कैसी रहेगी, सूरज कितने बजे निकलेगा और किस समय अस्त होगा? हवा की गति कैसी रहेगी ?

कुछ लोग तो घर से बाहर निकलने से पहले और भी अधिक चीजें check करते हैं, जैसे UV सूचकांक कैसा रहेगा? लु चलेगी या ठंडी हवा चलेगी ? या फिर तूफान आएगा आज मौसम गर्म होने वाला है या फिर कुछ ठंडक राहत रहेगी ?

आसपास के वातावरण में नमी और आद्रता कितनी बनी रहेगी ? बारिश की संभावना है या नहीं ? यहां तक कि आप आज के दिन के हर घंटे का मौसम का हाल भी देख सकते हैं। इस के अलावा आप अगले 1 हफ्ते भर का मौसम भी चेक कर सकते हैं और पूर्व में अनुमान लगा सकते हैं कि मौसम कैसा रहेगा ?


Weather report कैसे check की जा सकती है ?

आज मौसम कैसा रहेगा, इस बात की जानकारी होना जरूरी होता है, क्योंकि जब आपको यह पता होगा कि मौसम कैसा है तो आप उसी के अनुसार तैयारी कर सकते है।

अगर किसी एक जगह बारिश है, तो किसी दूसरी जगह पर बारिश होगी यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं होता। यदि आप मौसम रिपोर्ट देखना चाहते हैं या फिर हर घंटे का weather report देखना चाहते हैं, तो इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारे apps मौजूद है जिससे कि आप अपनी लोकेशन या city का मौसम जान सकते हैं की धूप निकलेगी या बारिश होगी?

किसी भी particular city का तापमान आप इंटरनेट की मदद से जान सकते हैं। इसके लिए simply आप अगर इंटरनेट पर आज का मौसम लिखकर search करेंगे तो आपको 7 दिन की weather की जानकारी देखने को मिल जाएगी, जिसमें आप humidity, wind आदि को देख सकते हैं। आइए कुछ states के मौसम के बारे में देखें :-


हरियाणा में आज का मौसम कैसा रहेगा ? – Haryana Me Aaj mausam kaisa hai

Haryana Me Aaj mausam kaisa hai

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार से मौसम विभाग के अध्यक्ष समय-समय पर मौसम से जुड़ी हुई update देते रहते हैं। उनके द्वारा दी हुई update के अनुसार 14 जून तक weather के परिवर्तनशील रहने की संभावना है।

उनके अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 14 जून तक हरियाणा के उत्तर व पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हवा की संभावना है तथा साथ ही गरज और चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी (drizzling) भी हो सकती है।

वहीं दक्षिण हरियाणा में बीच-बीच में गर्म मौसम होना संभावित है। इसके अलावा 15 व 16 जून को मौसम खुश्क रहने की संभावना है और तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।


यूपी में आज मौसम कैसा रहेगा ?

उत्तर प्रदेश मे आज का और अगले 7 दिन मे मौसम का हाल आप नीचे दी गई इमेज के द्वारा जान सकते हैं –

UP Me mausam kaisa hai

दिल्ली में आज मौसम कैसा रहेगा ?

भारत की राजधानी दिल्ली का आज के मौसम का हाल जानने के लिए नीचे दी गई इमेज को देखें –

Delhi Me Aaj mausam kaisa hai

हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम कैसा रहेगा ?

Himachal pradesh का आज का मौसम देखने के लिए नीचे दी गयी image को देखें –

Himachal Pradesh Me mausam kaisa hai

मौसम देखने वाला App

इंटरनेट पर मौसम देखने के लिए बहुत सारी apps मौजूद है, लेकिन उनमें से कुछ ऐप है जो सही से काम करता है। उन्हीं apps में से कुछ app के बारे में आप आगे के लेख में जानेंगे :-

Weather widget

इसमें आप 24×7 मौसम देख सकते हैं। आइए जानें कि इसमें कैसे weather देखा जा सकता है :-

  • सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर से weather forecast ऐप डाउनलोड कर ले।
  • इस ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद install कर ले और open करें।
  • Open करने के लिए यह आपसे location की परमिशन मांगेगा, उस पर allow कर दें।
  • लोकेशन परमिशन allow करने के साथ इसमे आपको कुछ विकल्प देखने को मिलेंगे जो निम्न प्रकार से हैं:-
  • Temperature – यहां पर आपको F और C दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे। यदि आप सेल्सियस में तापमान देखना चाहते हैं C सेलेक्ट करें और यदि fahrenheit में temperature देखना चाहता है तो F select करे।
  • Time format – इसके बाद अपनी पसंद के अनुसार 12 या 24 इन दोनों में से टाइम formate चुने।
  • Wind speed – इस option को enable करने के बाद आप हवा की स्पीड का पता कर सकते हैं।
  • Lock screen – अगर आप चाहते हैं कि आपके मोबाइल की स्क्रीन लॉक हो जाने के बाद भी आपको मौसम का हाल दिखाई दे, तो आप इसके lock screen के विकल्प को enable कर सकते हैं यह आपकी लॉक स्क्रीन पर भी weather report दिखाएगा।
  • Notification –  मौसम की जानकारी प्राप्त करने के लिए नोटिफिकेशन के विकल्प को enable करें। यह आपको समय-समय पर notify करता रहेगा।
  • Status bar – अगर आप मोबाइल के स्टेटस बार मे weather की जानकारी देखना चाहते है तो यह इस option को अनेबल करें।

ऊपर बताए गए सभी विकल्प को select कर लेने के बाद आप done वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे। इस सेटिंग को पूरा करने के बाद आपको आपके location का मौसम दिखने लगेगा।


Weather widget app

आजकल स्मार्टफोन में weather widget नाम का app पहले से ही install होता है। इसे आप अपने फोन की home screen पर set कर सकते हैं और उससे कभी भी अपनी location के मौसम का हाल देख सकते हैं  इस app को चलाने के लिए निम्न स्टेप है :-

  • आप अपने फोन की होम स्क्रीन पर क्लिक कर के hold करें और होल्ड करने पर आपको वॉलपेपर, lay out आदि के विकल्प दिखाई देंगे। इन्ही मे से एक weather widget का विकल्प भी दिखाई देगा।

Widget का विकल्प अगर आपको फोन की स्क्रीन होल्ड करने पर नहीं मिल रहा है तो आप अपने फोन की apps में जाकर इस ऑप्शन को open कर सकते हैं।

  • Widget मे जाने के बाद आप यहां पर weather widget लिख कर भी search कर सकते हैं।
  • जब आप weather widget पर क्लिक करेंगे तो यह आपकी मोबाइल की home screen पर ऐड हो जाएगा और यहां से आप मौसम देख सकते हैं।

FAQ,S:-

Q1. आज का मौसम कैसा रहेगा कैसे पता करे ? – Aaj mausam kaisa hai

Ans. आज का मौसम कैसा रहेगा इसका पता लगाने का सबसे आसान तरीका है। आप मौसम विभाग द्वारा दी गई updates को पढ़े।

Q2. मानसून कब आएगा 2023 ?

Ans. मौसम विभाग के अनुसार अभी जहां जहां पर ज्यादा गर्मी पड़ रही है, वहां पर 18 जून के बाद मॉनसून की शुरुआत देखने को मिलेगी।

Q3. 10 दिनों का मौसम 2023 लखनऊ उत्तर प्रदेश ?

Ans. आप चाहे 10 दिनों का मौसम का पता करना चाहते हैं या फिर 15 दिनों का इसके लिए आपको उस 
राज्य की मौसम विभाग के अपडेट को पढ़ना पड़ेगा। तब जाकर आपको अच्छे से मालूम चलेगा कि आखिर 
आने वाले 10 दिन या फिर 15 दिन का मौसम कैसा रहेगा।

Q4. दिल्ली में मौसम कैसा रहेगा ?

Ans. दिल्ली हो या हरियाणा आप जिस राज्य के मौसम का पता लगाना चाहते हैं, उस राज्य के मौसम विभाग द्वारा दी गई अपडेट 
को पढ़ें तब जाकर आपको अच्छे से अनुमान लग जाएगा, कि आखिर मौसम कैसा रहेगा मौसम।

[ Conclusion ]

दोस्तों, हमें पूरा उम्मीद है, कि आप हमारे इस लेख Aaj mausam kaisa hai को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के मदद से आप जान चुके होंगे, कि आज का मौसम कैसा रहेगा और कल के मौसम कैसा रहेगा और आप कुछ ऐसे एप्स को भी डाउनलोड कर लिए होंगे, जिसके मदद से आप आने वाले कल का मौसम जान सकते हैं।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *