1 inch me kitne centimeter hote hai

1 इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं ? – 1 inch me kitne centimeter hote hai

1 inch me kitne centimeter hote hai :- इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे, कि 1 इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं ? और इंच को सेंटीमीटर में कैसे बदलते हैं ? और इंच को सेंटीमीटर में बदलने का फार्मूला क्या है ?

तो यदि आपको नहीं पता है और आप जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े तभी आपको पता चलेगा कि 1 inch me kitne centimeter hote hai, तो बने रहेये इस लेख के साथ और चलिए शुरू करते हैं।


Inch क्या है ? ( inch kya hai )

इंच माप की एक unit होती है। इसे आमतौर पर एक यार्ड के 36वें भाग के रूप में या फिर एक फीट के 12 वे भाग के रूप में परिभाषित किया जाता है।

Inch एक अमेरिकी और शाही प्रथागत माप प्रणाली है। अतीत में अलग-अलग सभ्यताओं में यह 11.5 इंच से लेकर 12 इंच के बीच में था, परंतु इसके मानकीकरण हो जाने के बाद एक फीट में 12 इंच का होना तय किया गया।


1 इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं ? ( 1 inch mein kitne centimeter hote hain )

 दोस्तों, ऊपर के लेख में आपने जाना कि इंच को सेंटीमीटर में कैसे बदलते हैं। तो इस फार्मूले के अनुसार यदि हम एक इंच को सेंटीमीटर में बदलेंगे तो उत्तर 2.54 निकलेगा। इसका अर्थ हुआ कि 1 इंच में 2.54 सेंटीमीटर होते है।


Inch को कैसे दर्शाया जाता है ?

Inch का symbol (“) होता है। मान लीजिए आपको किसी वस्तु की length 78 इंच है तो आप इसे 78” भी लिख सकते हैं।

संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, जापान और ब्रिटेन जैसे देशों में छोटी लंबाई को मापने के लिए इंच का प्रयोग किया जाता है। गैजेट इत्यादि की स्क्रीन के आकार को मापने के लिए इंच का ही प्रयोग अधिकतर होता है।


सेंटीमीटर क्या होता है ?

सेंटीमीटर ( centimeter) भी माप की एक unit होती है। किसी भी वस्तु की लंबाई, चौड़ाई या ऊंचाई को हम centimeter में भी माप सकते हैं।

आसान शब्दों में कहें तो, एक meter लंबाई के 100 वे भाग को सेंटीमीटर कहा जाता है अर्थात 100 सेंटीमीटर 1 meter के बराबर होता है।


सेंटीमीटर को किस से दर्शाया जाता है ?

जैसा कि हमने जाना कि centimeter भी माप की इकाई होती है, परंतु यदि बात की जाए कि centimeter को कैसे दर्शाया जाता है? तो सेंटीमीटर का symbol “cm” होता है।

मान लीजिए कोई वस्तु की लम्बाई 72 है और हमें उस वस्तु की लंबाई का माप centimeter मे लिखना है तो हम 72 सेंटीमीटर को 72 cm लिख सकते हैं।


Inch से cm मे कुछ conversion

    इंच (Inch) सेमी (Centimetre)
1 इंच 2.54
2 इंच 5.08
3 इंच 7.62
4 इंच 10.16
5 इंच 12.70
6 इंच 15.24
7 इंच 17.78
8 इंच 20.32
9 इंच 22.86
10 इंच 25.40

इंच को सेंटीमीटर में कैसे बदलते हैं ?

इंच को सेंटीमीटर में बहुत ही सरल प्रक्रिया के द्वारा बदला जा सकता है। इंच को सेंटीमीटर में convert करने के लिए आपको unit को 2.54 से multiply करना होगा।


इंच को सेंटीमीटर में बदलने का फार्मूला

इंच को सेंटीमीटर में नीचे दिए गए फार्मूले की मदद से आसानी से बदल सकते हैं :-

सेंटीमीटर = इंच × 2.54

उदाहरण के लिए –

यदि आप 1 इंच को सेंटीमीटर में बदलना चाहते हैं तो

1 इंच = 1 x 2.54 = 2.54 सेमी

इसका मतलब हुआ कि 1 इंच में 2.54 सेंटीमीटर होते हैं।

आईये कुछ अन्य उदाहरण देखते हैं-

Example 1: 1.5 इंच = 1.5 X 2.54 = 3.81 सेमी

Example 2: 13 इंच = सेमी ?

13 X 2.54 = 33.02 सेमी

Example 3: 14 इंच = सेमी ?

14 X 2.54 = 35.56 सेमी

Example 4: 36 इंच = सेमी ?

36 X 2.54 = 91.44 सेमी

Example 5: 75 इंच = सेमी ?

75 X 2.54 = 190.50 सेमी


इंच और सेंटीमीटर के बीच क्या अंतर है ?

इंच ( inch) सेमी (cm)
इंच लंबाई को मापने की एक अमेरिकी और एक शाही दोनों प्रणाली है। सेंटीमीटर माप की unit की मीट्रिक प्रणाली का एक भाग है।
एक inch एक foot का 12 वां हिस्सा होता है। एक cm एक meter का 100 वां हिस्सा होता है।
इंच को आमतौर पर basic unit नहीं माना जाता है। एक सेंटीमीटर माप की CGS प्रणाली में एक basic unit है।
1 इंच = 2.54 सेमी 1 सेमी = 0.393 इंच

Inch को centimeter में बदलने के अन्य तरीके

ऊपर के लेख में हमने आपको इंच को सेंटीमीटर में बदलने के लिए फार्मूला बताया है, परंतु बहुत से लोग होते हैं जिन्हें लंबी चौड़ी calculation करना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता। तो उनके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है और वह है unit convertor का प्रयोग करना।

गूगल प्लेस्टोर पर ऐसी बहुत सारी apps मौजूद है जिनके द्वारा किसी एक यूनिट को किसी अन्य यूनिट में परिवर्तित किया जा सकता है और ऐसा करने में कुछ ही सेकंड का समय लगता है।

इसके अलावा आजकल स्मार्टफोन में भी unit convertor एप्लीकेशन का विकल्प मौजूद होता है। आप उसका प्रयोग करके भी बहुत ही आसानी से कुछ ही सेकंड में किसी भी यूनिट को किसी दूसरी unit में परिवर्तित कर सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप गूगल असिस्टेंट से भी unit conversion के लिए कहेंगे तो वह भी आपको किसी भी यूनिट को कन्वर्ट करके बता देता है।

यहां नीचे कुछ पॉपुलर unit convertor apps के नाम बताए गए हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से इंच को सेंटीमीटर में बदल सकते हैं :-

  • Unit convertor
  • Unit convertor pro
  • All in one calculator

( conclusion, निष्कर्ष )

दोस्तों, इस आर्टिकल में हम लोग जाने हैं, कि 1 इंच में कितने सेंटीमीटर होते हैं? (1 inch me kitne centimeter hote hai ) और इंच को सेंटीमीटर में कैसे बदलते हैं ?

इसके अलावा यह भी जाने हैं, कि आपको इंच को सेंटीमीटर में बदलने का फार्मूला क्या है ? और इंच और सेंटीमीटर के बीच क्या अंतर है ? तो इतना सब जानकारी जाने के बाद चलीये अब इस लेख को यहीं पर समाप्त करते हैं.


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *